शत्रुघ्न सिन्हा की जीत से नरेंद्र मोदी की कुर्सी जरूर हिल जाएगी – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इसे पहले टीएमसी प्रचार में कोई कमी नहीं रखना चाहती। दरअसल आसनसोल का उपचुनाव टीएमसी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। क्योंकि इसे पहले कभी भी टीएमसी इस सीट पर कब्जा नहीं कर पाई है। यही वजह है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा अपने हर शाखा संगठन के जरिए प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में जोरदार प्रचार करवाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार आसनसोल के रवींद्र भवन में तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक और प्राइमरी शिक्षक सेल
की ओर से एक कर्मी सभा हुई। मौके पर मंत्री मलय घटक, शत्रुघ्न सिन्हा, मेयर बिधान उपाध्याय, प्रदेश सचिव शिवदासन दासु, सुखेंदु शेखर राय, जयप्रकाश मजूमदार, अशोक रुद्र, डॉ कलीमुद्दीन सहित तमाम कद्दावर टीएमसी नेता उपस्थित थे। इस मौके पर बोलते हुए मलय घटक ने कहा कि भले आसनसोल उपचुनाव से केंद्र में सियासी समीकरण पर कोई सवाल न खड़े हो लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की जीत से नरेंद्र मोदी की कुर्सी जरूर हिल जाएगी। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा की जीत से एक संदेश जाएगा कि आसनसोल की जनता राष्ट्रीय संसाधनों के निजीकरण के खिलाफ है। वही टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने भाषण में कहा उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है। सब जानते हैं कि वह 4 बार के सांसद रह चुके हैं। दो बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उनकी उपलब्धियों के बारे में लोग तय करेंगे। लेकिन एक बात वह दावे के साथ कह सकते हैं कि इतने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन पर कभी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। इस मौके पर सैकड़ो शिक्षकों ने तृणमूल का दामन था। वहीं नौजवान पंजाबी सभा के अध्यक्ष अजित सिंह के नेतृत्व में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, मंत्री मलय घटक, वी शिवदासन दासु, सुखेंदु शेखर राय, जयप्रकाश मजूमदार, अशोक रुद्र को सम्मानित किया गया।