आसनसोल संसदीय क्षेत्र के दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाज
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के पहले दो थाना प्रभारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है। माना जा रहा है कि भाजपा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग की ओर से दो राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारियों को दो थाना प्रभारियों को हटाने का निर्देश दिया गया है। इनमें आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी और जामुड़िया के थाना प्रभारी संजीव दे शामिल है। चुनाव आयोग के सचिव राकेश कुमार ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर उपचुनाव में इन दोनों के जगह दो अन्य पुलिस अधिकारियों को दिया जाये। दोनों को तुरंत तबादला करने का निर्देश दिया गया है। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया सूत्रों के मुताबिक इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ भाजपा सहित अन्य विरोधी दलों ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगा था। इस रिपोर्ट के मिलने के बाद ही दोनों अधिकारियों का तबादला किया गया आपको बता दें कि इसी लोक सभा सीट से भाजपा के टिकट पर बाबुल सुप्रीयो चुनाव में खड़े हुए थे। दो बार जीतने के बाद वह केंद्र में मंत्री भी बने थे। लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव किया जा रहा है।इस उपचुनाव में भाजपा की तरफ से अग्निमित्रा पॉल तो वहीं टीएमसी की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान से पहले चुनाव आयोग ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया।