साउथ थाना आईसी कौशिक, सिद्धार्थ बने जामुड़िया प्रभारी
आसनसोल । आसनसोल संसदीय उपचुनाव के कारण चुनाव आयोग के निर्देश पर आसनसोल साउथ थाना के आईसी और जामुड़िया प्रभारी को हटाए जाने के बाद उनके जगह पर नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति के घोषणा कर दिया गया है। आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी का दायित्व डायमंड हार्बर साइबर सेल के इंस्पेक्टर प्रभारी कौशिक कुंडू को दिया गया है। वहीं जामुड़िया थाना प्रभारी उलबेड़िया के सिद्धार्थ साहा को बनाया गया है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आसनसोल साउथ थाना के इंस्पेक्टर प्रभारी और जामुड़िया थाना प्रभारी को चुनाव तक दायित्व से हटाने का निर्देश दिया गया था।