दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर लगाया गंभीर आरोप
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार की शाम भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई। रैली बर्नपुर चित्रा मोड़ से शुरू होकर इस्माइल मोड़ के पास समाप्त हुई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार, सांसद दिलीप घोष, विधानसभा के विरोधी नेता शुभेंदु अधिकारी, सांसद अर्जुन सिंह, देवश्री चौधरी, चांदना बाउरी, ज्योतिर्मय महतो, उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, कृष्णेन्दू मुखर्जी, लखन घुरुई, डॉ.अजय पोद्दार, आशा शर्मा सहित तमाम भाजपा नेता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि वर्तमान बंगाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। सत्ता पाने के लिए लोगों का कत्ल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों से नियंत्रण जा चुका है। आज शिक्षक भी प्रदर्शन कर रहे हैं और छात्र भी। उन्होंने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो बंगाल को पाकिस्तान या श्रीलंका बनते ज्यादा देर नहीं लगेगी। वहीं बंगाल में हर मामले को सीबीआई को सौंपी जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि किसी को भी अब राज्य सरकार की जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है। यही वजह है कि बंगाल में समाज का हर वर्ग किसी भी मामले की जांच के लिए सीबीआई की तरफ देख रहा है । वहीं प्रतिपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा 12 फरवरी को जो नगर निगम के चुनाव हुए थे वहां ज्यादातर असली मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया गया था। पुलिस और टीएमसी के गुंडे एक साथ मिलकर मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित किया था। उन्होंने आरोप लगाया कुछ पुलिस अधिकारी टीएमसी को वोट में धांधली करने में मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा इसे लेकर भी चिंतित है कि कुछ ऐसे भी पुलिस अधिकारी हैं जो इस लोक सभा क्षेत्र के निवासी नहीं है। लेकिन फिर भी लोकसभा उपचुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सिउड़ि के आईसी मोहम्मद अली, गंगाजलघाटी बड़जोड़ा और कांकसा के आईसी मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कुछ एंबुलेंस भी खरीदे गए हैं चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद एंबुलेंस तत्वों को ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों से आसनसोल लोकसभा केंद्र में प्रवेश कराया जाएगा। जिससे रिगिंग कर सकें। उन्होंने कहा कि सैकड़ों टोटो से बाहरी लोगों को अंदर प्रवेश कराने की कोशिश की जा रही है।
इनको उन रास्तों से अंदर प्रवेश कराया जा रहा है जहां पर नाका चेकिंग नहीं है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक ने उनको बताया है कि सभी 2100 बूतथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहेंगे। जिसने नगर निगम चुनाव के दौरान जो हुआ वह दोहराया नहीं जाए।