आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में निकाली गई महा रोड शो
आसनसोल । आगामी 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा के उपचुनाव है। उससे पहले शनिवार टीएमसी की तरफ से उनके सबसे बड़े स्टार प्रचारकों में से एक अभिषेक बैनर्जी का एक रोड शो हुआ। यह रोड शो आसनसोल के ग्रेंड होटल से शुरू होकर गिरजा मोड़ तक गया। इस मौके पर अभिषेक बनर्जी के साथ मंत्री मलय घटक, कल्याण बैनर्जी, प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, उनकी पत्नी पूनम सिन्हा आदि उपस्थित थे। इन्होंने एक सजे धजे वाहन पर सवार होकर सड़क के दोनों ओर उपस्थित टीएमसी समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। इनके अलावा तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह आदि उपस्थित थे। रैली के दौरान बंगाल के पारंपरिक लोक नृत्य का भी आयोजन किया गया था। लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक लोक नृत्य भी पेश किए गए। इस भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न जगहों पर ठंडे पानी का भी इंतजाम किया गया था। रैली के दौरान आसनसोल लोकसभा केंद्र के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में टीएमसी समर्थक यहां आए और उन्होंने रैली में हिस्सा लिया। इस हाईप्रोफाइल रैली को लेकर पुलिस के तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जीटी रोड पर वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं दमकल को भी यहां तैनात किया गया था। कहा जा सकता है कि अब जबकि आसनसोल लोकसभा उप चुनाव प्रचार में सिर्फ 1 दिन ही बाकी बचा है। शनिवार को अभिषेक बनर्जी कि इस महा रैली से आसनसोल लोकसभा केंद्र के टीएमसी कार्यकर्ताओं का मनोबल जरूर बढ़ गया होगा।