तृणमूल के रोड शो में आधा दर्जन लोगों का हुआ पॉकेट मारी
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार दोपहर तृणमूल कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो निकाली गई थी। रोड शो में हजारों की संख्या में तृणमूल नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल थे। सांसद अभिषेक बनर्जी और प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, उनकी पत्नी पूनम सिन्हा, मंत्री मलय घटक, सांसद कल्याण बनर्जी मुख्य रूप से गाड़ी पर सवार होकर रोड के किनारे दोनों तरफ खड़े लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन दिया। उसी दौरान हजारों की संख्या में रोड शो में शामिल आधा दर्जन लोगों का पॉकेट मारी हो गया। आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा सहित छह लोगों का पॉकेट मारी हुआ। रोड शो जब जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर पहुंची। अरुण शर्मा अभिषेक बनर्जी को सम्मानित करने के लिए भीड़ में खड़े थे। रोड शो की गाड़ी मंदिर के सामने रुकी। अरुण शर्मा माला, उत्तरीय गाड़ी पर देने के क्रम में भीड़ के कारण किसी उच्चके ने उनका पॉकेट से पटुवा निकाल लिया। उस समय उनको पता नहीं चला। जब वह वहां से मंदिर पहुंचे तब उन्हें मालूम चला कि उनका पॉकेट मारी हो गया। लोगों ने कहा कि रोड शो में इतनी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद कैसे इतने लोगों की पॉकेट मारी हो गई। लोगों ने इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया।