अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, आसनसोल शाखा की नई कार्यकारिणी कमेटी का किया गया गठन
आसनसोल । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, आसनसोल शाखा की वर्ष 2022-24 की नई कार्यकारणी कमेटी की गठन की गई। संस्थापक अध्यक्ष मधु डूमरेवाल एवं पूर्व अध्यक्ष निर्मला गुटगुटिया ने सर्वसम्मति से निधि पसारी को अध्यक्षा का पदभार सौंपा। सचिव का पदभार रेखा गाड़ीवान एवं कोषाध्यक्ष रंजना अग्रवाल को दिया गया है। मधु डुमरेवाल को राष्ट्रीय अंगदान सह प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल अंचल प्रमुख के पदभार दिये गये है। समिति की बहन कृति खेतान को प्रांतीय पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख का पदभार दिया गया है। उपाध्यक्ष सोनल गाड़ीवान, सह सचिव कांता खेमका, सह कोषाध्यक्ष वीनस खेमानी को नियुक्त किए गए है। समिति के पांच प्रकल्पों का कार्य प्रीति खेमानी, स्नेहा खेमानी, रेशमी अग्रवाल, सिल्की मस्करा, चित्रलेखा माखरिया को सौंपा गया है। समिति का उद्देश्य सदेव मानवता की सेवा करना है, उनके सारे कार्य इसी सोच से प्रेरित रहेंगे।