आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न की जीत निश्चित – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव संपन्न हो गया। मंगलवार की शाम तृणमूल भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कहा कि जिस दिन राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी प्रत्याशी के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम घोषित किया था। उसी दिन उनकी जीत सुनिश्चित हो गई थी। उन्होंने कहा कि वह आसनसोल के लोगों को धन्यबाद देना चाहेंगे। वहीं भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल द्वारा पुलिस पर भाजपा के खिलाफ काम करने के आरोपों को लेकर मलय घटक ने कहा कि बुथ में पुलिस नहीं थी। बुथ के अंदर केंद्रीय सुरक्षा बल थे और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने किस तरह से काम किया। यह सभी ने देखा। वहीं टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने मतदान को अविस्मरणीय करार दिया। उन्होंने कहा कि जिस दिन ममता बनर्जी ने उनके नाम की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा को अध्यादेश जानकर वो यहां आए और यहां के टीएमसी नेताओं कर्मियों समर्थकों के साथ मिलकर जी तोड़ मेहनत की और उनको पूर्ण विश्वास है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी। देश की सबसे बड़ी नेत्री ममता बनर्जी की झोली में आसनसोल की सीट उपहार स्वरूप वह दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि बांग्ला नववर्ष से पहले आसनसोल की जनता ने उनको उपहार दिया है। वहीं भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल द्वारा अभी से जीत के दावों पर उन्होंने कहा कि वह किसी का नाम नहीं लेना चाहते। लेकिन उनकी बातों से लग रहा है कि जिस प्रकार से खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में यह साफ हो जाएगा कि आसनसोल से किसकी जीत होगी। भाजपा प्रत्याशी को यह अच्छी तरह से पता है यही वजह है कि वह इस तरह की बेतुकी बातें कर रहे हैं।