आखिरकार एनडीआरएफ ने खदान डूबे निकाले दो किशोरों की शव
आसनसोल । आसनसोल नार्थ थाना अंतर्गत केडी सीम के पास एक परित्यक्त पत्थर खदाने से दोनों किशोरों के शव को कोलकाता से आई एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार की शाम निकाला। सनद रहे कि आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत केडी सीम कोलियरी के पास परित्यक्त पत्थर खदान में गुरुवार की दोपहर स्नान करने के दौरान दो युवक डूब गये थे। खदान में डूबने वालों में एक आसनसोल के
बुधा का मोहम्मद फरहान (16) और इस्लामपुर का टोटो चालक बरकतुल्लाह अंसारी(19) था। वह दोनों अपने पांच और दोस्तों के साथ खदान में स्नान करने टोटो से आये थे। उसी दौरान वह लोग डूबने लगे। वहीं आज तलाशी अभियान में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने आन्दोलन किया था। आसनसोल में जीटी रोड जाम किया था। जिसके कुछ देर बाद ही एनडीआरएफ टीम आई और शव को निकाला।