ईसीएल के डंपर पलटने वाली दुर्घटना में मृत कर्मी एवं श्रमिक के परिजनों को मिलेगी सभी प्रकार की सुविधाएं
अंडाल । बीते गुरुवार को रानीगंज थाना अंतर्गत मंगलपुर में राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना के दौरान ईसीएल के डंपर पलट जाने से एक ईसीएल कर्मी एवं एक ठेका श्रमिक की मृत्यु हो गई थी। वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज रानीगंज एवं दुर्गापुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। बंकोला क्षेत्र के कुमारडीही कोलियरी में पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में सभी श्रमिक संगठनों प्रबंधन के खिलाफ मृतक श्रमिकों के मुआवजा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया
जो कि 3 घंटा तक चला। उसके बाद प्रबंधन ने सभी श्रमिक संगठनों के बात मानते हुए मृतक ठेका श्रमिक झंडू गोराई (35) के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपया काम क्रिया के लिए एवं ईसीएल द्वारा 10 लाख रूपया और कांट्रेक्टर के द्वारा 5 लाख रुपया इसके अलावा आईएनटीटीयूसी, केकेसी श्रमिक संगठन द्वारा दो लाख रुपया एवं ईसीएल कर्मी बिजली राय (50) के आश्रित को तत्काल नौकरी एवं काम क्रिया के लिए एक लाख 25 हजार रुपया के साथ-साथ सभी तरह के सुविधा देने एवं घायल श्रमिकों को अच्छी चिकित्सा व्यवस्था एवं दो लाख रुपया करके देने की बात कही। इस पर सहमति बनने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
इस संबंध में पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि जो दुर्घटना हुई है इसकी जिम्मेदार पूरी तरह से ईसीएल प्रबंधन है। ईसीएल प्रबंधन को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। ईसीएल प्रबंधन द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद सभी तरह के मांगों को मान लिया। वहीं 1 महीना के भीतर सभी तरह के सुविधा मृतक के परिजनों को मिल जाएगी। ठेका श्रमिक के पत्नी को प्राइवेट सुरक्षा कर्मी का कार्य दिया जाएगा एवं श्रमिक संगठन द्वारा भी सुविधा प्रदान की जाएगी।