9 सूत्री मांगों को लेकर सभा कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । मंगलवार को आसनसोल के बीएनआर के पास आदिवासी अधिकार मंच, सामाजिक न्याय मंच, आदिवासी शिल्प संघ के तरफ से साझा रूप से एक सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान इन तीनों संगठनों की तरफ से अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गई। इसके बाद इन्होंने एडीएम डेवलपमेंट को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर देवलीना हेंब्रम, आलोक दास, मनु सोरेन, विनय आस्था, बायसी मंडी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर इन नेताओं ने कहा कि शिल्पांचल में आदिवासी समाज के लोग पिछले 500 सालों से रह रहे हैं।लेकिन उनके पास जमीन का पट्टा नहीं है। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों के लिए जमीन का पट्टा देने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि कई गैर आदिवासी समाज के लोगों को आदिवासी होने के प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। जिससे जो असली आदिवासी समाज के लोग हैं। वह वंचित हो रहे हैं। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को आदिवासी समाज का सर्टिफिकेट प्रदान किए जाने के इस गैर कानूनी प्रक्रिया को रोकने की मांग की। इनकी मांग है कि विभिन्न निजी संस्थानों में आदिवासी समाज के लोगों को संरक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने आशिकी स्क्रिप्ट संथाली भाषा में प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय तक पढ़ाई की मांग की। साथ ही आदिवासी समाज के जल जंगल जमीन का जो संवैधानिक अधिकार है। उसको कायम करने की मांग की।