एक्सपीरियंस एंड यूथ टीम के जिग्नेश पटेल ने नामांकन वापस लिया
आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स की चुनाव 2 जून को होनी तय है। चुनाव को लेकर नामांकन वापस करने की अंतिम दिन मंगलवार को एक्सपीरियंस एंड यूथ टीम के जिग्नेश पटेल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। चुनाव के 31 पदों के लिए 59 उम्मीदवार मैदान में है। सनद रहे कि चेम्बर में 9 पदाधिकारी एवं 22 कार्यकारणी कमेटी के लिए चुनाव होगी। कुल वोटरों की संख्या 606 है। चुनाव के लिए मैदान में दो पैलन है। पहला पैनल गौरी फॉर ग्लोरी के 31 पदों के लिए 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा जमा किया है। वहीं एक्सपीरियंस एंड यूथ टीम के लिए 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा जमा किया था जिसमें एक उम्मीदवार जिग्नेश पटेल ने नामांकन पर्चा वापस के दिन अपना नाम वापस ले लिया। उक्त पैनल में अब 28 उम्मीदवार मैदान में बचे है। गौरी फॉर ग्लोरी चुनाव में तीन सीट निर्विरोध जीत लिया है। इसे लेकर अभी से उक्त पैनल मजबूत होते दिख रहा है। आशा व्यक्त की जा रही है कि इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर होने वाली है। चुनाव को लेकर बाजार में तरह तरह की चर्चा होनी शुरू हो गयी है।