Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

शंकरपुर और जसीडीह स्टेशनों के बीच पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक

आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के शंकरपुर और जसीडीह स्टेशनों के बीच समपार फाटक नंबर 27/सी-ई के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण से जुड़े रेलवे स्पैन गर्डर बैठाने हेतु दिनांक 29.05.2022 से 31.05.2022 तक लगातार तीन दिन 14:10 बजे से 17.10 बजे तक तीन (03) घंटे के लिए पावर और ट्राफिक ब्लॉक की आवश्यक होगी ।
परिणामस्वरूप, 03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल की यात्रा ब्लॉक के दिनों में मधुपुर स्टेशन में समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में यह मधुपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
03582 बांका-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल ब्लॉक के दिनों में बांका से 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
इसके अलावा, 29.05.2022 को 13030 मोकामा-हावड़ा और 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुम्भ एक्सप्रेस को मार्ग(रास्ते) में क्रमशः 15 मिनट और 25 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा। 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस 30.05.2022 को कोलकाता से 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी और 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 30.05.2022 को मार्ग में 25 मिनट तक उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा। 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 31.05.2022 को मार्ग में 25 मिनट तक उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के अत्यंत खेद है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *