shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

शंकरपुर और जसीडीह स्टेशनों के बीच पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक

1 min read

आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के शंकरपुर और जसीडीह स्टेशनों के बीच समपार फाटक नंबर 27/सी-ई के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण से जुड़े रेलवे स्पैन गर्डर बैठाने हेतु दिनांक 29.05.2022 से 31.05.2022 तक लगातार तीन दिन 14:10 बजे से 17.10 बजे तक तीन (03) घंटे के लिए पावर और ट्राफिक ब्लॉक की आवश्यक होगी ।
परिणामस्वरूप, 03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल की यात्रा ब्लॉक के दिनों में मधुपुर स्टेशन में समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में यह मधुपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
03582 बांका-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल ब्लॉक के दिनों में बांका से 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
इसके अलावा, 29.05.2022 को 13030 मोकामा-हावड़ा और 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुम्भ एक्सप्रेस को मार्ग(रास्ते) में क्रमशः 15 मिनट और 25 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा। 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस 30.05.2022 को कोलकाता से 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी और 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 30.05.2022 को मार्ग में 25 मिनट तक उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा। 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 31.05.2022 को मार्ग में 25 मिनट तक उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के अत्यंत खेद है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *