भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने मेयर बिधान उपाध्याय को लिखा पत्र स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति को लेकर दिए कई सुझाव
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने मेयर बिधान उपाध्याय को एक पत्र लिखकर हेल्थ वर्कर्स की नियुक्ति को लेकर कुछ सवाल खड़े किए। चैताली तिवारी ने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि इतने जरूरी विषय पर 30 अप्रैल के बोर्ड मीटिंग में चर्चा नहीं हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी आश्चर्य की बात है कि इतने महत्वपूर्ण विषय के बारे में ठीक से प्रचार-प्रसार भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर रहस्य का पर्दा डाले रहने से भ्रष्टाचार जन्म ले सकती है जो कि मेयर के कार्यालय के लिए शुभ नहीं होगा। उन्होंने मई महीने में होने वाले बोर्ड ऑफ काउंसिलर की बैठक में इस विषय पर चर्चा करने का मेयर से अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल मिउनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 2006 के अनुच्छेद 29 के तहत एक सर्वदलीय कमेटी गठन का भी अनुरोध किया जो कि इस विषय पर नजर रखेगी। उन्होंने इस कमेटी में टीएमसी भाजपा कांग्रेस माकपा सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रखने की अपील की।