नियामतपुर में हुआ शंभूनाथ झा पैनल के प्रत्याशियों का कार्यक्रम, व्यवसाईयों से इनके पक्ष में मतदान करने की की गई अपील
कुल्टी । 2 जून को होने वाले आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के मद्देनजर दोनों चैनलों की तरफ से जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नियामतपुर के लायंस क्लब के सभागार में शंभूनाथ झा और ओम बगड़िया के एक्सपीरियंस एंड यूथ पैनल की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं नियामतपुर मर्चेंट चेंबर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर पैनल के सभी उम्मीदवारों का परिचय करवाया गया। इसके उपरांत शंभूनाथ झा ने विगत वर्षों के कार्यों का विवरण दिया। साथी आने वाले कार्यों की रूपरेखा सामने रखी। वहीं ओम बगड़िया ने भी अपने बीते 9 महीने के कार्यकाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि कभी भी चेंबर में परिवर्तन की बात नहीं होनी चाहिए। आसनसोल के आसपास के सभी चेंबरों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो काम करते हैं। उन्हें के पक्ष में मतदान करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित व्यवसाईयों से शंभू झा पैनल को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर ओम बगड़िया, शंभूनाथ झा, निरंजन अग्रवाल, मुकेश तोडी, अभय बर्नवाल, राजू हलमाई, आनंद पारीक, विजय मखारिया, मनीष बगरिया, पंकज अग्रवाल, प्रबोध सेन, राकेश बंसल, शंकर चटर्जी सहित शंभूनाथ झा पैनल के तमाम प्रत्याशी मौजूद थे।