आसनसोल मेयर ने की चिरेका महाप्रबंधक के साथ बैठक, नहीं उजड़ेगा पुराने आवास
चित्तरंजन । चित्तरंजन रेल कारखाना क्षेत्र में अवैध रूप से घर बना कर रह रहे लोगो को चिरेका प्रबंधन द्वरा जगह खाली करने की नोटिश को लेकर स्थानीय विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने शुक्रवार चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप से बैठक की। बैठक में कई वर्षों से क्षेत्र में रह रहे लोगो को अचानक जगह न खाली कराने एंव रेल कारखाने को लेकर चर्चा हुई। इस संबंध में बिधान उपाध्याय ने कहा कि जगह खाली करने की नोटिस मिलने के बाद क्षेत्र के कई लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आये थे, जिसको लेकर शुक्रवार चिरेका जीएम के साथ बैठक की गयी। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि पुराने कई वर्षों से रह रहे लोगो को नही हटाया जाएगा। लेकिन नये आवास नहीं बनाने दिया जाएगा, और पुराने पॉकेट गेट को चिन्हित कर नये गेट बंद कर दिये जायेंगे।