मंडल रेल अस्पताल को बिक्री करने के खिलाफ ईआरएमसी का धरना
आसनसोल । रेलवे की ओर से रेलवे के मंडल रेल अस्पताल और हेल्थ यूनिटों को बंद करने के खिलाफ शुक्रवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के रेलवे अस्पताल के सामने ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से धरना दिया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रेलवे द्वारा संचालित अस्पताल और हेल्थ यूनिट को बंद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन हेल्थ यूनिट पर रेलवे के कर्मचारी और उनके परिवार इलाज के लिए आश्रित रहते हैं। ऐसे में अगर इनको बंद कर दिया जाए तो रेलवे कर्मचारियों का एक बड़ा तबका तुरंत और सही इलाज से वंचित रहेगा। उन्होंने इसकी मुखालफत करते हुए मांग की कि इन यूनिटों को बंद न किया जाए। उन्होंने बताया कि समझा जा रहा है कि मधुपुर, सीतारामपुर, पानागढ़, अंडाल हेल्थ यूनिट को बंद कर दिया जाएगा। इसी के खिलाफ आज ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दशरथ ठाकुर, सुबीर चटर्जी, बीसी हालदार, गौतम प्रसाद सहित आठों ब्रांच के प्रतिनिधि और ऑफिस बेयरर उपस्थित थे।