डीवीसी ने नाटक के माध्यम से महिला के लिये स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
सालानपुर । दामोदर घाटी निगम के सीएसआर समिति के सौजन्य से कल्याणेश्वरी महिला कल्याण समिति के सहयोग से डीवीसी हिलव्यू क्लब के परिसर में लेफ्ट बैंक एंव आसपास के स्थानीय महिलाओं को उनकी शारीरिक समस्याओं से अवगत कराने के लिए नाटक के माध्यम से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कल्याणेश्वरी महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष शिप्रा मुखर्जी, महिला विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. संगीता रानी, डॉ. खान, डॉ. भटाचार्य सहित डीवीसी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सिप्रा मुखर्जी ने कहा कि यह अच्छा प्रयास है, एक सुंदर नाटक के माध्यम से सभी ने एक साथ मिल कर महिलाओं को स्वास्थ्य के लेकर जागरूक किया। आने वाले दिनों में इस नाटक को अलग-अलग स्कूलों में कर स्कूल की बच्चिययों को जागरूक करने का प्रयास रहेगा।