लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के सहयोग से 22 साल की उम्र में युवती की आंख की रोशनी लौटी
आसनसोल । कुल्टी की रहने वाली 22 साल की ज्ञानी खातून की जन्म से ही दृष्टि शक्ति बहुत कमज़ोर थी। आज से करीब 15 दिन पहले वह आसनसोल के एसबी गोराई रोड स्थित लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के हेल्थ सेंटर में आईं थी। इस हेल्थ सेंटर का नाम लैंसेट सुधा मेमोरियल लायंस हेल्थ सेंटर। यहां डॉ. करीम ने उनकी आंखों की जांच की और पाया कि उनकी आंखों की स्थिति बेहद खराब है। डॉ. करीम ने बताया की यह आपरेशन बेहद संगीन होगा। उन्होंने मरीज के परिजनों को एक बांड साइन करने को कहा। बांड साइन करने के बाद रानीगंज में लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ। आज जब ज्ञानी फिर से एसबी गोराई रोड स्थित लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के हॉस्पिटल में पंहुची तो देखा गया कि उनकी दृष्टि शक्ति पुरी तरह से ठिक हो गई है। ज्ञानी खातून के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं। उन्होने इसके लिए डॉ. करीम और लायंस क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि उन्ही की बदौलत आज वह ठिक से देख पा रही हैं। दूसरी तरफ लायंस क्लब के सदस्य भी बेहद खुश हैं।