आसनसोल राइफल क्लब ने अभिनव साव को किया सम्मानित
आसनसोल । जर्मनी में हुए विश्व जूनियर निशानेबाजी प्रतियोगिता में आसनसोल के अभिनव साव ने सिल्वर मेडल जीतकर न सिर्फ आसनसोल बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया था। रविवार को आसनसोल राइफल क्लब में मंत्री मलय घटक के हाथों अभिनव साव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीके ढल, श्यामल सिन्हा, तुलसी दास, गुरु सिंह चौधरी, रूपेश साव सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा कि अभिनव साव के पिता से उनकी काफी पुरानी जान पहचान है। बचपन से ही वह अभिनव साव को देखते आ रहे हैं। उनको पता था कि एक न एक दिन ऐसे ही कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि उन्हें विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। लेकिन उस दिन और ज्यादा खुशी होगी जब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतेगा और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए प्रशासन की तरफ से अभिनव को जो भी सहायता चाहिए होगी। प्रशासन करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जिला शासक की तरफ से अभिनव साव को सम्मानित किया गया है। आज राइफल क्लब की तरफ से उनको सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने राइफल क्लब में लगातार हो रहे विकास कार्यों पर संतोष जाहिर किया। जिस तरह से आसनसोल राइफल क्लब में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उसके बारे में मलय घटक ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है क्योंकि आसनसोल राइफल क्लब का जब नाम होता है तो आसनसोल का भी नाम होता है।