शांति पूर्वक चल रहा आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, पार्षद जीतू सिंह के साथ विवाद
आसनसोल । आसनसोल के मुर्गाशाल मोड़ के पास गुरुवार सुबह से ही आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स में मतदान को लेकर गहमागहमी देखने को मिला। चेम्बर चुनाव 11 बजे शुरू हुआ। जीटी रोड के किनारे एक तरफ एक्सपीरियंस एंड यूथ पैनल तो दूसरी तरफ गौरी फॉर ग्लोरी पैनल के सदस्यों ने अपने-अपने शिविर बनाकर मतदाताओं का स्वागत किया। उनके लिए विभिन्न प्रकार पकवान की व्यवस्था भी की गई है। पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है। मतदाताओं को जीटी रोड से ही दोनों पैनल के उम्मीदवार अपने पक्ष में वोटिंग के लिए अनुरोध कर रहे थे। इस संबंध में चुनाव अधिकारी जगदीश केडिया से बात की तो उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और सभी अपनी अपनी इच्छा से मतदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। वहीं चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। मतदाताओं ने कहा कि वह चुनाव को एक उत्सव के रूप में देखते है। चुनाव के दिन सभी व्यवसायी एक साथ मिलते है। चाय पकोड़ा एक साथ मिलकर खाते है। मतदान कर आनंद भी उठाते है। पार्षद जीतू सिंह के साथ हुआ विवाद चेम्बर चुनाव के दौरान स्थानीय पार्षद जीतू सिंह ने एक्सपीरियंस एंड यूथ पैनल के बारे कुछ खराब टिपणी कर रहा था। इसे एक्सपीरियंस एंड यूथ पैनल का वोट गड़बड़ ने उसके लिए उसे शम्भूनाथ झा ने कहा कि पार्षद है, पार्षद के तरह रहो। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। वहीं जीतू सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर नाला पर पंडाल बनाने से बारिश का पानी निकल नहीं सका जिसके कारण जल जमाव हो गया। निगम से दो सफाई कर्मी को बुलाया गया। इसी बात को बोलने गए तो वह लोग गुस्सा हो गए। निगम में शिकायत किया जाएगा।