बराकर में सब ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का उदघाटन
कुल्टी । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना के बराकर फांड़ी अंतर्गत बराकर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पुलिस के सब ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का उदघाटन किया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने फीता काट कर कार्यालय का उदघाटन किया। इसके अलावा इस उदघाटन समारोह में डीसी मुख्यालय अंशुमन साहा, डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी, डीसी सेंट्रल कुलदीप सुरेश, डीसी ट्रैफिक आनंद रॉय, एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, कुल्टी ट्रैफिक गार्ड ओसी इम्तियाजुल हक और कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। चिरंजीव गुहाराय ने बराकर सब ट्रैफिक गार्ड के कार्यवाहक अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला।