दवा व्यापार में ऑनलाइन पद्धति आने से होलसेल और रिटेलर दोनों को हो रही परेशानी
आसनसोल । गुरुवार को बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आसनसोल जोन कमेटी की 37वीं वार्षिक साधारण सभा रेलवे के आधिकारिक क्लब के सभागार में सम्पन्न हुई। सभा में दवा व्यवसाय से जुड़े तमाम व्यवसायी उपस्थित थे। यहां जिले के साथ-साथ संगठन के राज्य स्तर के भी सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर वक्ताओं ने दवा व्यापारियों से एकजुट होकर अपने व्यापार को चलाने की हिदायत दी। इनका कहना है कि इन दिनों दवा व्यापार में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। इसके लिए सभी व्यापारियों को एकजुट होना बहुत जरूरी हो गया है। यहां वक्ताओं ने दवा व्यापार में ऑनलाइन पद्धति को लाने को लेकर भी आपत्ति जताई। इसे होलसेल और रिटेलर दोनों को काफी परेशानी हो रही है। इनका कहना है की ऑनलाइन माध्यम से व्यापार होने से दवा व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जो छोटे दवा दुकानदार हैं, फार्मेसिस्ट की कमी के कारण उनको भी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। सभा के दौरान वक्ताओं ने प्रशासन का ध्यान इन समस्याओं की तरफ खींचा और उनसे इन समस्याओं के निराकरण की मांग की।मौके पर 29 सदस्यों की कमेटी गठन किया गया। बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आसनसोल जोन कमेटी के अध्यक्ष तपन कुमार दां, सचिव सौतम बनर्जी को बनाया गया। वहीं मुख्य रूप से बर्दवान जिला के अध्यक्ष तमल बनर्जी, सचिव अमिताव राय सहित अन्य मौजूद थे।