सिदुली ओसीपी में बीते कई दिनों से ओसीपी का काम बंद के खिलाफ पुलिस आयुक्त को शिकायत
अंडाल । ईसीएल के अंडाल क्षेत्र अंतर्गत स्थित सिदुली ओसीपी में विगत कई दिनों से ओसीपी का कामकाज बंद रखने के खिलाफ ओसीपी प्रबंधन के अभिकर्ता आर के पी सिंह ने रोजाना 24 लाख रुपया ईसीएल का नुकसान होने को लेकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के द्वारा संचालित खांद्रा ग्राम पंचायत के प्रधान एवं सिदुली बचाव कमेटी के पदाधिकारी श्यामल अधिकारी के खिलाफ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर से शिकायत की। इस विषय में ओसीपी पेच के अभिकर्ता आर के पी सिंह ने कहा कि विगत 12 मई से ओसीपी का कार्य श्यामल अधिकारी के नेतृत्व में बंद कराया गया है।
इसे कंपनी को रोजाना 24 लाख रुपया का नुकसान हो रहा है। इस प्रोजेक्ट को 1 साल में पूरा कर 2 लाख 10 हजार टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य है। इसके लिए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। इस विषय में खांद्रा ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामल अधिकारी ने कहा कि वह जनता का प्रतिनिधि हूं। जिस कारण जनता का सुविधा मैं उनके साथ रहना उनका कर्तव्य है। ईसीएल प्रबंधन ने विगत कई सालों से रह रहे हैं यहां के लोगों को लिए पूर्णवास एवं क्षति पुरन देने की बात कह दी। लेकिन ईसीएल प्रबंधन अपने बातों से मुकर गई। इस कारण सिदुली बचाओ कमेटी की ओर से काम बंद कर दिया गया था। एक जनता की प्रतिनिधि होने के कारण उन्हें जनता की परवाह है।
इस कारण में उनके साथ था और आज भी साथ हूं। उनके खिलाफ इससे पहले भी अंडाल थाना में प्रबंधन के द्वारा शिकायत की गई थी। शुक्रवार भी सूत्रों के माध्यम से सूचना मिला है कि कमिश्नर के पास यहां के एजेंट आर के पी सिंह ने शिकायत की है। उन्होंने कहा कि वह जनता के हित की लड़ाई लड़ रहे है और लड़ते रहेंगे। जब तक प्रबंधन यहां पर रह रहे लोगों की मांग को नहीं मान लेता। इससे पहले प्रधान श्यामल अधिकारी के विरुद्ध ओसीपी का टेंडर लेने वाले ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि श्यामल अधिकारी उनसे पैसे की मांग कर रहे थे। पैसे नहीं देने के बाद उन्होंने ओसीपी का काम बंद कर दिया।