विश्व साइकिल दिवस पर पुलिस संग स्थानीय लोगों ने निकाला साइकिल रैली
सालानपुर । विश्व साइकिल दिवस पर शुक्रवार सुबह सालानपुर थाना एवं रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस की पहल पर स्थानीय लोगों के साथ रूपनारायणपुर मोड़ से देन्दुआ होते हुए वापस रूपनारायणपुर मोड़ तक साइकिल रैली निकाली गई। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल, सालानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, एएसआई रंजीत सरकार समेत पुलिस कर्मी, सिविक वोलेंटियर्स एवं स्थानीय लोगों ने साइकिल रैली ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साइकिल रैली का उद्देश्य पेट्रोलियम वाहनों का कम उपयोग कर साइकिल का उपयोग कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना एंव साइकिल चलाने से लोगों को स्वास्थ्य लाभ होता। इसे लेकर लोगों को जागरूक करना था।