विश्व योगा दिवस पर आसनसोल रेल मंडल अधिकारियों ने किया योगा
आसनसोल । 21 जून को विश्व योगा दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को आसनसोल में भी विश्व योगा दिवस मनाया गया। आसनसोल रेल मंडल के डुरंड कॉलोनी इलाके में स्थित विवेकानंद इन्स्टीट्यूट में भी मंडल रेल की ओर से विश्व योगा दिवस मनाया गया। योग शिविर में आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा, एडीआरएम 1 एमके मीणा, एडीआरएम 2 बीके त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन कौशलेंद्र कुमार, सीनियर डीएससी चंद्र मोहन मिश्रा सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । इनके साथ इनका परिवार और बच्चे भी विवेकानंद इंस्टिट्यूट पहुंचे और योगाभ्यास किया।। इस मौके पर रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी को सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि पूरे साल योग व्यायाम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन परंपरा है। यह एक ऐसी पद्धति है जिससे इंसान स्वस्थ तरोताजा रह सकता है। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की धरोहर है। जिसे हजारों वर्षों के गहन अध्ययन और अनुसंधान के बाद हमारे पूर्वजों ने हमें उपहार स्वरूप दिया है। आज के इस भागती दौड़ती जिंदगी में जब हमें हमारे लिए समय कम मिलता है ऐसे में अगर हम रोजाना थोड़ा सा वक्त अपने लिए निकालें और सपरिवार योगाभ्यास करें तो ऐसी बहुत सी बीमारियां है जिन्हें हम दूर रख सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि आज एक बच्चा भी मानसिक रूप से काफी दबाव में रहता है। पहले बच्चों के लिए खेलने के काफी अवसर थे। लेकिन आज के दौर में पढ़ाई का इतना दबाव बढ़ गया है कि बच्चों के पास खेलने तक की फुर्सत नहीं है। ऐसे में अगर उनके माता-पिता बचपन से ही अपने बच्चों को योगाभ्यास की तरफ ले जाएं तो आगे चलकर वह एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा की योग एक ऐसी पद्धति है जिससे सभी निरोग रह सकते हैं। बशर्ते यह सिर्फ एक दिन नहीं पूरे साल नियमित रूप से और सटीक तरीके से किया जाए।