ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को जारी रखा जाना
आसनसोल । यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनें अपना परिचालन पूर्व निर्धारित समय-सारिणी, ठहराव, परिचालन के दिनों और संघटन के अनुरूप निम्नलिखित शेड्यूल के अनुसार अपना परिचालन जारी रखेगी :
• 03131 सियालदह – गोरखपुर स्पेशल (प्रत्येक रविवार को) जुलाई 03,10,17,24 और 31.07.2022 को (5 फेरे)
• 03132 गोरखपुर – सियालदह स्पेशल (प्रत्येक सोमवार को) जुलाई 04,11,18,25.07.2022 और 01.08.2022 को (5 फेरे) ।
• 03043 हावड़ा – रक्सौल स्पेशल (प्रत्येक रविवार को) जुलाई 03,10,17,24 और 31.07.2022(5 फेरे)।
• 03044 रक्सौल – हावड़ा स्पेशल (प्रत्येक रविवार को) जुलाई 03,10,17,24 और 31.07.2022(5 फेरे)।