आसनसोल में ममता बनर्जी की जनसभा 28 को, तैयारी जोरों पर
आसनसोल । 28 जून को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बर्दवान जिला के दौरे पर आ रही हैं। इस दिन वह आसनसोल के पोलो मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। बुधवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वशिमूल हक आदि ने पोलो मैदान का जायजा लिया और जनसभा के लिए चल रही तैयारियों का मोयना किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि 28 तारीख को यहां पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की जनसभा है। वह आसनसोल की जनता को तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को 3 लाख से ज्यादा मतों से लोकसभा उपचुनाव में जीत दिलवाने के लिए धन्यवाद देने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए यहां सारे इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी को भी बारिश की वजह से कोई परेशानी न हो। वहीं घोषित डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि 28 तारीख को पोलो मैदान में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जहां राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आसनसोल की जनता को शत्रुघ्न सिन्हा को भारी मतों से लोकसभा उपचुनाव में जीत दिलवाने के लिए धन्यवाद देने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि बांकुड़ा और पुरुलिया में ममता बनर्जी किस अभाव में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए समझा जा रहा है कि यहां भी काफी भीड़ होगी। उन्होंने कहा कि लगता है कि जितनी भीड़ मैदान के अंदर होगी उससे कहीं ज्यादा भीड़ मैदान के बाहर होगी। इसके साथ ही अभिजीत घटक ने कहा कि 28 तारीख को जनसभा करने के उपरांत 29 तारीख को ममता बनर्जी दुर्गापुर में एक प्रशासनिक बैठक करेंगी। जिसमें पश्चिम बर्दवान और पूर्व बर्दवान दोनों जिलों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे।