53 नम्बर वार्ड की हाई ड्रेन की सफाई की मांग
आसनसोल । 53 नंबर के पार्षद तपन बनर्जी ने बुधवार को मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाकात की और वार्ड में एक हाइड्रेन के साफ-सफाई के लिए उनसे अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह हाइड्रेन 52 नंबर वार्ड लोअर छिन्नमस्ता से निकलकर 53 और 55 नंबर वार्ड होते हुए गारुई नदी में जाकर मिलती है। लेकिन यह हाइड्रेंट पिछले काफी समय से साफ सफाई के अभाव में जाम हो गया है। उन्होंने कहा कि इस हाई ट्रेन में ढाई से 3 फीट गंदे की जमा हो गई है। जिससे यहां जलजमाव होता है। जलजमाव के कारण इस वार्डों के 300 परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मेयर से इस हाईड्रेन की सफाई की गुजारिश की। तपन बनर्जी कहा कि ड्रेन में सफाई नहीं होने से जल जमाव होता है। मेयर ने उनकी बातों को गौर से सुना और जल्द से जल्द ही हाईड्रेन की सफाई का आश्वासन दिया। तपन बैनर्जी ने कहा कि उनको मेयर की बातों पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस हाईड्रेन की साफ-सफाई कर दी जाएगी। इस मौके पर सुजीत घटक, प्रह्लाद आईन, जयदीप गांगुली, बाबू मुखर्जी सहित 53 नंबर वार्ड के अन्य निवासी उपस्थित थे।