shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

अंडाल थाना में एडीसीपी किया मीट योओर ऑफिसर्स कार्यक्रम

1 min read

अंडाल । अंडाल थाना में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शनिवार मीट योओर ऑफिसर्स कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार निलकांतम, डीसी अभिषेक गुप्ता, सीआई, और थाना प्रभारी सांतनु अधिकारी, आईसी उखड़ा नसरीन सुल्ताना, आईसी बनबहाल देवदास सुपकर तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावे काजोरा एरिया महाप्रबंधक एसके चौधरी, एपीएम संजय भौमिज भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ने आम जनता की बांते और उनकी समस्या को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही इलाके के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अक्षम बच्चों का भी होसला बढाया और उन्हे व्हील चैयर देने का आश्वासन दिया। इसके अलावे इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज शराफ, उखड़ा आदर्श स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रबीन कुमार सिंह, साथ ही अंडाल मदनपुर के अनुपम चटर्जी, बासका ग्राम के शोमनाथ चटर्जी ने भी अपनी बात रखी। इसके अलावे पश्चिम बंगाल महिला क्रिकेटर जो पश्चिम बंगाल सिनियर बंगाल टीम से खेल रही ममता किस्कू को भी बूलाकर क्रिकेट बैड, हेल्मेट और ग्लबस देकर उनकी हौशला बढ़या गया। ममता किस्कू वर्ष 2016-17 में बंगाल महिला सिनियर टीम में चूनी गई, खासकाजोड़ा निवासी पेशे से चायदुकान चलाने वाले ब्रह्मदेव कुमार महतो के अक्षम बेटे हेमंत कुमार महतो को भी उपहार देकर उन्हे आगे बढने के लिए उत्साहित किया। सभी ने पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार निलकांतम का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *