अंडाल । अंडाल ब्लॉक के खांद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित बाबा नीलकंड मंदिर प्रांगण में 50-60 पुट लंबी हनुमान प्रतिमा बनाने का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास तृणमूल कांग्रेस रानीगंज टाउन के अध्यक्ष सह पार्षद रुपेश यादव ने मंदिर के नींव में सीमेंट, गिट्टी डालकर एवं अगरबत्ती जलाकर किया। इस मौके पर बाबा नीलकंड मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता एवं सदस्य ब्रिजेश गिरी ने कहा कि हनुमान प्रतिमा का शिलान्यास किया गया एक भक्तों द्वारा दो लाख रुपए का अनुदान राशि दिया गया था। उसी अनुदान राशि से शिलान्यास का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद बाबा नीलकंठ मंदिर के भक्तों द्वारा मिलने वाला अनुदान राशि से आगे का कार्य किया जाएगा। हम लोग विगत 7 वर्षों से हनुमान मंदिर प्रतिमा के निर्माण के बारे में सोच रखे थे। अनेक भक्तों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि कार्य में किसी प्रकार की असुविधा नहीं आएगी और हनुमान मंदिर की प्रतिमा भव्य और विशाल तरीके से बनाई जाएगी जो कि कोयला अंचल क्षेत्र के सबसे बड़ी और ऊंची प्रतिमा का गौरव प्राप्त करेगी। मंदिर के सभी कमेटी सदस्य एवं भक्तगन कामना करते हैं कि यह कार्य जरूर होगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि रुपेश यादव ने कहा कि इस बाबा नीलकंड मंदिर कमेटी के सभी सदस्य एवं भक्तगण का सोच और भक्ति भावना बहुत ऊंचा है।इनके द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा बनाने की इच्छा जरूर पूरी होगी। मुझे पूरा आशा और विश्वास है कि यह सभी लोग जरूर कामयाब होंगे। वह मंदिर एवं यहां के लोगों के साथ वर्षों से जुड़ा हूं और आशा करता हूं कि जीवन भर जुड़ा रहूंगा और उनके तरफ से जितना भी सहयोग हो सके करेंगे।