Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

शहीद दिवस को सफल करने के लिए निकाली गई रैली

आसनसोल । गुरुवार को कोलकाता में होने वाले तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस के अवसर पर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ की तरफ से आसनसोल के कालीपहाड़ी क्षेत्र स्थित ग्लास फैक्ट्री से मुर्गाशाल तक जुलूस निकाला गया। औद्योगिक क्षेत्र से अधिक से अधिक टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से धर्मतला चलने का आग्रह किया गया। इस संबंध में हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिंटू भुइयां ने कहा कि ममता बनर्जी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए वर्ष 1993 में अपना खून बहाया था और उनके नेतृत्व वाले आंदोलन में 13 साथी शहीद हुए थे। उन 13 शहीदों की स्मृति की रक्षा के लिए कोलकाता में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इन दिनों भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसके खिलाफ भी जोरदार आंदोलन करने की जरूरत है। यह सिर्फ ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो सकता है।‌ उन्होंने सभी टीएमसी कर्मी समर्थकों को 21 जुलाई कोलकाता चलने की अपील की ताकि ममता बनर्जी की बातों को सुनकर उन पर अमल किया जा सके। इस मौके पर एमएमआईसी मानस दास, दिवेन्दु भगत, हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य कमेटी सदस्य मनोज यादव, पार्षद ज्योति शंकर कर्मकार, भोला हेला, तृणमूल युवा नेता पप्पू ठाकुरिया सहित सैकड़ो समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *