Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

महिला रेल कर्मियों की कुछ मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन

आसनसोल । पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस महिला फोरम की ओर से महिला रेल कर्मियों की कुछ मांगों को लेकर बुधवार को डीआरएम कार्यालय के सामने धरना दिया। इनका कहना था कि महिला रेलवे कर्मचारियों को कुछ सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए जो उनका अधिकार है। काम पर सुरक्षा कार्यक्षेत्र में लॉकर रूम का प्रावधान, महिलाओं के आवास के पास नौकरियों का प्रावधान शामिल है। इस संदर्भ में संगठन की सचिव पापिया भट्टाचार्या ने कहा कि कार्यक्षेत्र में महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है।‌ उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाइल्ड केयर के लिए भी छुट्टी नहीं दी जाती है। उनके आवास से काफी दूर उनको नौकरी पर नियुक्ति दी जाती है। इन्हीं सब मुद्दों के खिलाफ बुधवार डीआरएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *