भाजपा के केन्द्री कमेटी सदस्य राहुल सिन्हा को कोर्ट से मिली जमानत
1 min read
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में रैली की थी। बाराबनी पुलिस से नियम के अनुसार जुलूस निकालने की इजाजत नहीं ली गई थी। जिसके कारण बाराबनी थाना की पुलिस ने राहुल सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कर किया था। बीजेपी नेता गुरुवार को उस मामले में आसनसोल कोर्ट में जज के सामने पेश हुए और उन्हें जमानत मिल गई। आसनसोल कोर्ट में राहुल सिन्हा के साथ बीजेपी के जिला सलाहकार सुब्रत घांटी उर्फ मिठू घांटी, जिलाध्यक्ष दिलीप दे, निर्मल कर्मकार, प्रशांत चक्रवर्ती मौजूद थे। इस दिन राहुल सिन्हा ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जीएसटी से जहरीली शराब से हुई मौत का मामला दर्ज करने के संदर्भ में हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए बाराबनी गया था। उनके खिलाफ यह कहते हुए केस दर्ज किया गया था कि वह पुलिस से अनुमति लिए बिना वहां जुलूस निकाला। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह उस दिन रैली नहीं की थी। वह सिर्फ बाजार से पैदल गुजरा था। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने यहां बिना अनुमति के कई बैठकें और रैलियां निकाली। क्या कोई मामला हुआ? आज के बंगाल में सड़क पर चलना भी संभव नहीं है। यह आश्चर्य की बात है। राहुल सिन्हा ने कहा कि बंगाल में फिलहाल दो उद्योग चल रहे हैं। वह बम उद्योग और शराब उद्योग हैं। राज्य में कोई काम नहीं है। यहां सिर्फ शराब पियो, और सदा जीवित रहो। बीते कुछ दिनों में दो जिलों में जहरीली शराब से कितने लोगों की मौत हुई है। यह आने वाले दिनों में सभी जिलों में होगा। देखते हैं बंगाल का स्तर धीरे-धीरे कहां जा रहा है।
जीएसटी पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना पर राहुल सिन्हा ने कहा कि बंगाल में जीएसटी चल रहा है जो अलिखित और अदृश्य है। यहां 20 रुपए की सब्जियां 80 रुपए में बिक रही हैं। असल बात यह है कि यहां तृणमूल कांग्रेस द्वारा वसुला जाने वाला जीएसटी चल रहा है। वकील पीयूष कांति गोस्वामी ने बताया कि राहुल सिन्हा के खिलाफ इस साल 3 अप्रैल को बाराबनी थाना में बिना अनुमति जुलूस निकालने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस एक्ट की धारा 32 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस दिन राहुल सिन्हा कोर्ट में जज के सामने पेश हुए और उन्हें 500 रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई।