माकपा की तरफ से बीएनआर मोड़ पर पथावरोध कर चोर धरो जेल भरो अभियान चलाया गया
आसनसोल । सोमवार को सीपीएम ने आसनसोल के बीएनआर मोड़ पर पथावरोध कर चोर धरो, जेल भरो अभियान चलाया। एसएससी परीक्षा के भ्रष्टाचार मामले में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी और पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ से अधिक नकद और कई लाख के आभूषण और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बरामदगी को लेकर दावा किया गया कि न केवल पार्थ चटर्जी बल्कि अन्य बड़े टीएमसी नेता भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। उनमें से प्रत्येक को दंडित किया जाना चाहिए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर पथावरोध हटाया। इस मौके पर पार्थ मुखर्जी, मनोज दास, सत्य चटर्जी, जयदीप चक्रवर्ती, हेमंत सरकार, मोइत्री दास, डॉ. अरुण पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।