चलती ट्रेन में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, मां और नवजात दोनों है स्वस्थ
आसनसोल । आरपीएफ वेस्ट पोस्ट की टीम ने डॉक्टर के सहयोग से ट्रेन में सफर कर रही महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। महिला ने लड़की को जन्म दिया है। महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस के जनरल कंपार्टमेंट में एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। दरअसल यह महिला गर्भवती थी। लेकिन उसे प्रसव की सही तारीख पता नहीं थी। वह सिर्फ दो मासूम बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश से कोलकाता जा रही थी। जब ट्रेन कुमारधुबी के आस पास पहुंची तो महिला को तेज दर्द उठा। जिससे ट्रेन के कंपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में मौजूद टीटीई ने आसनसोल कंट्रोल को खबर दी। सूचना पाकर मौके पर चिकित्सकों की एक टीम रवाना हुई और कुमारधुबी के आसपास महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। महिला का नाम उषा देवी बताया जा रहा है। जो कि उत्तर प्रदेश से कोलकाता जा रही थी। वेस्ट पोस्ट की तरफ से सब इंस्पेक्टर शुभ्रा दे और उनकी टीम वहां पहुंची और महिला के साथ-साथ नवजात बच्चे और दो मासूम बच्चों को अपनी निगरानी में लेते हुए महिला और नवजात बच्चे को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के परिवार वालों को सूचना दी गई है।