दुर्गापूजा पंडाल सजावट में थर्माकोल के व्यवहार पर प्रतिबंध को लेकर बैठक की गई
आसनसोल । पूरे बंगाल में दुर्गापूजा पंडाल सजावट में थर्माकोल के व्यवहार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही प्लास्टिक के व्यवहार पर भी रोक लगा दी गई है। इसी के मद्देनजर शनिवार आसनसोल नगर निगम के 4 नंबर बोरो कार्यालय में एक जरूरी बैठक का आयोजन किया गया। जहां सैनिटरी विभाग के अधिकारी एसआई तथा विभिन्न दुर्गापूजा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। पूजा के दौरान थर्माकोल और प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी में भी प्लास्टिक के व्यवहार के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। वहीं बैठक में उपस्थित क्लब के सदस्यों ने भी प्लास्टिक तथा थर्माकोल के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया।