शनिवार रात 9 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक जीटी रोड पर आवागमन रहेगा बंद
आसनसोल । शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक आसनसोल के जीटी रोड पर आवागमन बंद रहेगा। कुमारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के कारण यह फैसला लिया गया है । लोगों को प्रशासन के इस फैसले के बारे में जानकारी देने के लिए कुमारपुर रेलवे क्रासिंग पर मेकिंग के जरिए प्रचार किया जा रहा है। विदित हो कि इससे पहले भी इस स्थान पर परिचालन बंद किया गया था। प्रशासन की तरफ से नियामतपुर से आसनसोल या आसनसोल से नियामतपुर की तरफ आने जाने वाले लोगों को शनिवार रात 9 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक कुमारपुर रेलवे क्रासिंग की तरफ न जाने की सलाह दी जा रही है। आपको बता दें कि आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने अपने एक हालिया बयान में कहा था कि ब्रिज एंड रूफ के नव नियुक्त सीएमडी से उनकी बात हो गई हैं। अगर कोरोना की स्थिति स्वाभाविक रही तो अगले साल अप्रैल तक ब्रिज पर परिचालन शुरू हो जायेगा। विदित हो कि कोरोना महामारी के चलते ही इस कार्य में 18 महीनों की देरी हुई जिससे इसकी लागत में भी इजाफा हो गया। यहां यह बताये चले कि इस कार्य को पुरा करने में रेल और सेल लागत के आधे आधे हिस्से का खर्च वहन कर रहे हैं।