आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से मेगा ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज फेयर दिसम्बर के अंत में
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से दिसंबर 24 से जनवरी 2 तक मेगा ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज फेयर का आयोजन किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी मुर्गासोल स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए चेम्बर सचिव शंम्भूनाथ झा ने कही। संवाददाता सम्मेलन के दौरान शंभूनाथ झा ने इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को पुनः जीवित करने के लिए चेंबर को एक अहम भूमिका निभाने की बात कही। जिससे आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र पुन उद्योग के क्षेत्र में अपना पुराना मकाम हासिल कर सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल चेंबर की तरफ से राज्य सरकार को एक प्रस्ताव
दिया गया था। इस साल के अंत और अगले साल की शुरुआत तक एक अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर करने का प्रस्ताव दिया गया है जहां देश विदेश से उद्योगपति आएंगे और यहां उद्योग का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल क्षेत्र में जो भी उद्योग लगे उसमे आसनसोल चेंबर अपना पूर्ण सहयोग करेगा। शंभूनाथ झा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा छोटे और मझौले उद्यमियों के लिए किए जाने वाले कार्यों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि इस बार पश्चिम बंगाल का पूरा ध्यान उद्योग को बढ़ावा
देना है और आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स ईस कोशिश में अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स का नाम विभिन्न व्यवसायिक मंचो से लिया है। इस मौके पर चेंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बागड़िया, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर, कोषाध्यक्ष आलोक धर मुख्य रूप से मौजूद थे।