10 तारीख से महावीर स्थान मंदिर में मनायी जाएगी गणेश चतुर्थी
आसनसोल । हर शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजा से की जाती है। यही वजह है कि लोग किसी शुभ कार्य को करने की शुरुआत को श्री गणेश पूजा होती हैं। कुछ ही दिनों में पूरे हिंदुस्तान में त्योहारों का मौसम शुरु होने वाला है। इन त्योहारों के मौसम का श्रीगणेश भी विघ्न हर्ता गणेश जी की पूजा के साथ ही होगी। इस वर्ष दस सितंबर को गणेश पूजा मनायी जाएगी। आसनसोल के जीटी रोड के स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान में महावीर स्थान श्री गणेश पूजा कमिटि की तरफ से 33वां गणेश पूजा महोत्सव मनाया जाएगा। शुक्रवार यानी 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी की शुरुआत होगी। इसके उपरांत 11 सितंबर को रात आठ बजे चंडीपाठ और खिचड़ी भोग का आयोजन किया जाएगा। 12 सितंबर को रात आठ बजे पांच पंडितों द्वारा गणेश स्तूति पाठ और खीर भोग का वितरण किया जाएगा। वहीं 13 तारीख को रात आठ बजे भजन किर्तन और छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा । वहीं मंगलवार शाम छह बजे गणेश जी की शोभायात्रा और विसर्जन की जाएगी। उक्त बात की जानकारी महावीर स्थान श्री गणेश पूजा समिति के सचिव संजय जालान ने दी।