रानीगंज के डीएवी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
रानीगंज । लायंस क्लब द्वारा अनुमोदित रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर कमेटी के पदाधिकारी सुशील गनेड़ीवाला ने शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षक शिक्षिकाएं बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । यही वजह है कि शिक्षक दिवस के पूर्व उन्हें सम्मानित करके अपने वह खुद को गौरवान्वित
महसूस कर रहे हैं। वहीं इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सुचारिता चटर्जी ने कहा कि स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य निरंतर शिक्षकों को सहयोग देते हैं। उन्होंने तहे दिल से उनका आभार प्रकट किया।