तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक समिति ने किया आसनसोल के कई शिक्षकों को सम्मानित
आसनसोल । भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में इस साल भी पूरे देश के साथ साथ आसनसोल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक समिति की तरफ से आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित टीएमसी भवन में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर आसनसोल के वैसे 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो शिक्षक एक वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए है।
वहीं जो दो चार महीने के अंदर सेवानिवृत्त होंगे। कार्यक्रम के दौरान आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजित घटक, नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गुरुद्वारा चैटर्जी, नार्थ ब्लॉक 2 के अध्यक्ष उतपल सिन्हा उपस्थित थे। वहीं तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक समिति के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी, डॉ. उदास चक्रवर्ती, गांधी प्रसाद,
मो. इमरान आदि उपस्थित थे। इस मौके पर राजीव मुखर्जी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीड की हड्डी होते हैं। वह शिक्षक ही है जो नयी पीढी को सही राह दिखाकर आगे ले जाते हैं। उन्होंने शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच मधुर संबंध कायम रखने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक समिति हमेशा ही समाज में शिक्षकों
को सम्मान मिले इसकी हिमायती रही है। इन शिक्षकों को सम्मानित कर तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक समिति खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है।