हुगली में तृणमूल समर्थक की पीट-पीटकर हत्या, तृणमूल के तीन समर्थकों पर लगा हत्या का आरोप
कोलकाता । सड़क निर्माण निम्न स्तर के बनाने का विरोध करने वाले एक तृणमूल समर्थक रियाजुल हक (50)की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उन्हीं की पार्टी के तीन कर्मियों पर लगा है। हुगली के चंडीतल्ला थाना क्षेत्र के भगवतीपुर इलाके में शुक्रवार रात घटी इस वारदात के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। गांव में पुलिस बल को तैनात रखा गया है। मृतक रियाजुल हक के शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेजा गया है। रियाजुल हक के भाई ने इस घटना में अब्दुल सुकूर, शेख कासिम व फारूक अली मंडल नामक तीन तृणमूल कर्मियों के खिलाफ चंडीतल्ला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के कारण गुस्साए स्थानीय लोगों ने शेख कासिम की चाय दुकान में तोड़फोड़ की तथा सभी दोषियों तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इसकी रियाजुल हक के शव को सड़क पर रखकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। पुलिस के हस्तक्षेप से प्रर्दशनकारियों को वहां से हटाया गया। सनद रहे कि ग्राम पंचायत की ओर से रियाजुल हक की घर के सामने सड़क बनाए जाने का काम किया जा रहा है। निम्न स्तर की निर्माण सामग्री से सड़क बनाए जाने का रियाजुल ने विरोध किया था। घटना के बाद से तीनों आरोपित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश मेें जुटी है। जिला तृणमूल अध्यक्ष एस चक्रवर्ती ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि मृतक के भाई ने आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है।