Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आज का राशिफल दिनांक 2/3/23

  ग़ुरू जी श्री हेमंत मिश्र ज्योतिषाचार्य

आसनसोल ।

????ॐ साईं राम ????

????मेष – यदि आप प्राइवेट सेक्टर से जुड़े हैं और जनसंपर्क के कार्यों में रुचि लेते हैं तो कोई लाभदायी अनुबंध आपको मिल सकता है। आज आपके लिए लाभ का दिन है और सुख समृद्धि भी प्राप्‍त होगी।

????वृष – आज संभलकर व्‍यवहार करें। गलत आदमी के साथ उलझना ठीक नहीं है, क्योंकि कटुवार्ता और क्रोध का इजहार करना आपके लिए ठीक नहीं। ऐसी बातें आपकी छवि को खराब कर सकती हैं। शांत रहें और अपना काम करते रहें। धन के मामले में आपको लाभ प्राप्‍त होगा।

????मिथुन – अधिक व्यस्तता के कारण हो सकता है आपकी थकान बढ़ गई हो और आज आप आराम के मूड में रहें। आज भाग्‍य भी आपका साथ देगा। यदि कोई आइडिया दिमाग पर छाया है तो उसको तत्काल ही नोट कर डालें। आज वैभव में वृद्धि होगी।

????कर्क – काफी कोशिश करके आप अपने व्यय को कम करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। आज भी किसी अनावश्यक खर्च से आप लिपटे रहेंगे। बेहतर होगा कि दिमाग में पैसे बचाने के बारे में भी सोचें।

????सिंह – आज के दिन प्रातःकाल से ही आपका उत्साह बना रहेगा और बार-बार अच्छा कार्य करने के अवसर भी मिलते रहेंगे। आज भाग्‍य आपका साथ दे रहा है। धन प्राप्ति के मामले में वृद्धि होगी।

????????‍♀️कन्या – यदि आप किसी परीक्षा के इम्तिहान या साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं तो भी दिन अच्छा है। बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आपके धन और वैभव में वृद्धि होगी और भाग्‍य का साथ प्राप्‍त होगा।

⚖️तुला – हो सकता है कोई नौकर चाकर या कर्मचारी आपके आदेश की अवहेलना करे और कार्यभार बढ़ जाने से आपको घबराहट हो जाए। इस वक्‍त आपको दूसरों की बातों पर ध्‍यान देने की जरूरत नहीं है। अपने काम को मन लगाकर करें।

????वृश्चिक – किसी भी रुके हुए कार्य की सफलता से आगे का रास्ता भी साफ होगा। आप शंकाओं के दायरे से बाहर निकल जाएंगे। समय अच्छा है और भाग्‍य का साथ प्राप्‍त होगा। कोई आपकी तरफ मदद का हाथ भी आगे बढ़ाएगा।

????धनु – फिलहाल अपने काम से काम रखने की जरूरत है। किसी से ज्यादा विवाद मोल लेने की जरूरत नहीं। कोई भी कदम सोच विचारकर उठाएं। धन के मामले में किसी पर भी बिना सोचे भरोसा न करें। भाग्‍य आपका साथ देगा।

????मकर – आज का दिन आपके लिए बेहतरीन परिणाम देने वाला होगा। एक ओर जहां कुछ विशेष मनोकामना पूरी होगी, वहां किसी प्रियजन से अकस्मात मुलाकात का हर्ष भी होगा। भाग्‍य आपका साथ देगा और घर में खुशियां अएंगी।

????कुंभ – किसी चिंताकारक स्थिति से भी सायंकाल तक छुटकारा मिलेगा और आगे के लिए किसी अच्छे काम की शुरुआत करने की प्रेरणा मिलेगी। आज आपको किसी भी प्रकार के फालतू खर्च से बचने की जरूरत है। धन का सदउपयोग करें।

????मीन – आज का दिन किसी स्थिर व्यापार के लिए अच्छा है। किसी वाहन गाड़ी की खरीद हो सकती है या फिर संपत्ति के लेन-देन की बातचीत को आगे बढ़ाया जा सकता है। आज हर मामले में आपको शुभ परिणाम प्राप्‍त होंगे।

जय बजरंगबली ????

गुरु जी श्री हेमंत मिश्र ज्योतिषाचार्य (वास्तु, कर्मकाण्ड व कुंडली परामर्श) रिश्तो की सही पहचान, विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता संपर्क करें सम्पर्क सूत्र- 9332449502  

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *