अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने होली महोत्सव का किया आयोजन
सालानपुर । अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज चित्तरंजन, रूपनारायणपुर, मिहिजाम शाखा के तत्वधान में बुधवार संध्या रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स स्थित श्रमिक मंच सभागार में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह, महामंत्री शंकर बक्श सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज सेवा ट्रस्ट सचिव कृष्णा सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व वीर कुँवर सिंह की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों से आये कलाकारों ने होली के पूर्व फगुआ गान से उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को मनोरंजन किया । इस दौरान मुख्य रूप से भोला सिंह, शशि भूषण पाण्डेय, कार्यक्रम संचालक राजेश सिंह, संजय सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।