अनुब्रत मंडल की याचिका हाईकोर्ट ने किया खारिज, सोमवार को जाएंगे दिल्ली
आसनसोल । गौ तस्करी मामले में आसनसोल जेल मे बंद बीरभूम जिला के कद्दावर तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को पूछताछ के लिये ईडी द्वारा दिल्ली ले जाने की याचिका पर एक तरफ जहां दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपनी मंजूरी दे दी है, तो वहीं कोलकाता हाई कोर्ट ने भी अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका को खारिज करते हुए अनुब्रत मंडल पर दो राज्यों के न्यायलयों को परेशान करने को लेकर एक लाख का जुर्माना लगाते हुए उनको ईडी द्वारा पूछताछ के लिये दिल्ली ले जाने की अनुमति दे दी है। साथ ही कोलकाता हाई कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के दौरान उनकी सुरक्षा के साथ -साथ उनकी सेहत का भी ख्याल रखना होगा, जिसके लिये उनके साथ सुरक्षा कर्मियों के आलावा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी मौजूद रहेंगी। जिनकी निगरानी मे अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाया जाएगा। सोमवार उनका पहले किसी भी केंद्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। उसके बाद दिल्ली जाने के लिए अंडाल से शाम की फ्लाइट से रवाना किया जाएगा।