चोरी के इरादे से एक घर में घुसे दो युवकों की स्थानीय लोगों ने की धुनाई
कुल्टी । मिठानी इलाके में दिन में चोरी की नीयत से घुसे दो युवक रंगेहाथ पकड़े गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठानी इलाके में सोमवार दोपहर दो युवक चोरी के इरादे से एक घर में घुसे। यह घर तब खाली था।
स्थानीय लोगों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने घर को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को इत्तला दी। पुलिस के आने से पहले स्थानीय लोगों ने दोनों युवको की जमकर पिटाई की और उनकी बाईको को
भी तोड़ दिया। खबर मिलते ही नियामतपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया। आखिरकार पुलिस उनको नियामतपुर फांड़ी ले गई।