अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के वाइस चेयरमैन अरुण हलदर का आसनसोल में भव्य स्वागत
आसनसोल । अरुण हलदर अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली (वाइस चेयरमैन) सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता जाने के दौरान आसनसोल स्टेशन पर ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन आसनसोल मंडल के तरफ से बूके, माला, पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी के साथ एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष यशवंत कुमार आर्य, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष अलिप सरकार, अतिरिक्त सचिव विजेंद्र कुमार, मंडल संगठन सचिव कुंज बिहारी राम एवं बिनोद कुमार शाखा अध्यक्ष एन बी आदर्श, चितरंजन रेल कारखाना के जोनल अध्यक्ष एस सी ब्रह्म, सहित मनोज कुमार मंडल, एस के प्रसाद, रामबाबू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एसोसिएशन के झंडा बैनर के साथ उपस्थित थे।