दुआरे सरकार की सेवा 20 से बढ़ाकर की गई 30 अप्रैल
आसनसोल । दुआरे सरकार शिविर को लेकर बुधवार पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि एक से 10 अप्रैल तक इन शिविरों में आवेदन लिया गया। पहले 20 अप्रैल तक आवेदन के जवाब में सेवा प्रदान करने थे। लेकिन अब मुख्य सचिव के निर्देश पर 30 अप्रैल तक सेवा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब सेवा प्रदान करने के शिविर को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांकसा के मलान दिघी ग्राम पंचायत के अतुरिया में एक मॉडल कैंप लगाया गया। जहां सेवा प्रदान किया गया। वहीं पश्चिम बर्दवान ज़िला में दुआरे सरकार की राज्य सरकार की तरफ से पर्यवेक्षक रोशनी सेन ने कहा कि पश्चिम बर्दवान में सरकार को जिस व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से दुआरे सरकार के साथ जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि दुआरे सरकार का यह छठा चरण है और बीते पांच चरणों में लोगों को लगभग सारी सुविधाएं मिल चुकी हैं। ऐसे में इस चरण में जो नए लोग आ रहे हैं, उनको यह सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिनको यह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। उनको समझाना होगा की उनको यह सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही। रोशनी सेन ने बताया कि अब इस जिला में सरकार उन लोगों तक पहुंचना चाहती है जो दुआरे सरकार की शिविर तक नहीं आ सकते है।