कुल्टी । पश्चिम बर्दवान जिला का ख्यातिप्राप्त समाजसेवी संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन की ओर से रविवार को कुल्टी स्टेशन मोड़ में जलसेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कुल्टी स्टेशन मोड़ जलसेवा केंद्र का उदघाटन संस्था के अध्यक्ष मंजीत सिंह, महासचिव रवि शंकर चौबे एव कोषाध्यक्ष बिस्वजीत मंगराज ने संजुक्त रूप से लोगों को शीतल पेयजल के साथ बताशा एवम चना वितरण कर शुभारम्भ किया। इस संदर्भ में कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने कहा कि कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा प्रतिबर्ष कुल्टी रेलवे स्टेशन मोड़ में आमलोगों की जल सेवा के लिए अप्रैल से जुलाई तक तीन माह के लिए जलसेवा केंद्र लगाया जाता है। जहाँ ट्रेन से आने वाले मुसाफ़िर, राहगीर, के साथ ऑटो टोटो चालको के साथ सैकड़ो स्कूली बच्चों को इसे लाभ मिलता है। जहां लोगों को शीतल पानी के साथ चना एव बताशा दिया जाता है। साथ ही भीषण गर्मी में आने जाने वाले लोग कुछ देर आराम के बाद अपने गंतव्य तक प्रस्थान करते है। इस कार्य में संस्था के सदस्य नियमित रूप से अपनी सेवा सुबह से शाम तक प्रदान करते है। इस अवसर पर विशिष्ट लोगों में वरिष्ठ समाजसेवी रामानंद कुमार, प्रसुन सरकार, शिव प्रकाश अग्रवाल, युवा समाजसेवी विनोद सिंह, शलिल सरकार, टूनू अग्रवाल, श्रीकांत प्रसाद, अर्जुन पंडित सहित क्षेत्र के समाजसेवी और गण्यमान व्यक्ति मौजूद थे।